Breaking

फटाखा फोडने की बात को लेकर धारदार चाकू से वार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ 07 November 2024 (72)

post







प्रभात न्यूज़ 24: 

रायपुर : विवरण - दिनांक घटना 02.11.2024 को रात्रि करीब 00ः10 बजे गोवर्धन पूजा एवं दीपावली पर्व में आहत् तरूण संतवानी घटनास्थल मनोज डेलीनिड्स के पास तिल्दा में खडा था उसी समय आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद अपने साथी के साथ बुलेट में आकर बुलेट को खडी कर फटाखा जलाकर खडे तरूण संतवानी के तरफ फेक रहा था जिसे मना करने पर झगडा विवाद करने लगा। प्रार्थी सागर संतवानी एवं आहत् के भाई हरीश संतवानी भी आकर समझाने का प्रयास किये जिस पर आरोपी कैलाश उर्फ गोलू निषाद एवं उसके साथी सूर्या द्वारा आक्रोशित होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी कैलाश ने आहत् तरूण संतवानी को अपने पास रखे धारदार बटनदार चाकू से बांये जांघ के पीछे मारकर चोट पहुॅचाया। आरोपी से मोटर सायकल बुलेट क्रमांक सीजी 04 एच.यू. 9240 एवं धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपी सूर्या घटना दिनांक से फरार है जिसकी सघन पतासाजी की जा रही है।

नाम पता आरोपी - कैलाश उर्फ गोलू निषाद पिता दुकालू निषाद उम्र 21 साल पता घासीदास चैक के पास नेवरा वार्ड क्र0 15 नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0 






You might also like!


RAIPUR WEATHER