Breaking

केवंट (निषाद) समाज चंगोरी परिक्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को दिया गया औपचारिक निमंत्रण

देश / दुनिया 18 December 2025 (92)

post







प्रभात न्यूज़ 24: 

केवंट (निषाद) समाज चंगोरी परिक्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को दिया गया औपचारिक निमंत्रण


बलौदाबाजार।

केवंट (निषाद) समाज परिक्षेत्र चंगोरी द्वारा आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। यह आयोजन कसडोल विधानसभा अंतर्गत तहसील लवन से लगे पावन धार्मिक स्थल चंगोरी पुरी धाम में सम्पन्न होगा, जो केवंट (निषाद) समाज परिक्षेत्र का कार्यालय भी है।


इस शपथ ग्रहण समारोह में केवंट (निषाद) समाज परिक्षेत्र चंगोरी एवं केंद्रीय कार्यालय शिवरीनारायण के नव मनोनीत पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई जाएगी। समाज द्वारा इस कार्यक्रम को सामाजिक एकता, संगठनात्मक मजबूती और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।


राजस्व मंत्री होंगे मुख्य अतिथि


समारोह को गरिमामय बनाने हेतु बलौदाबाजार के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम राम वर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में नव मनोनीत पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलौदाबाजार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर मंत्री श्री वर्मा से सौजन्य मुलाकात की।


पुष्पगुच्छ भेंट कर दिया गया न्योता


नव मनोनीत अध्यक्ष गोलू कैवर्त्य (पत्रकार) के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर शपथ ग्रहण समारोह की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें औपचारिक रूप से कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में समाज के प्रवक्ता गुरुदयाल कैवर्त्य, मंच संचालक टेकराम निषाद, अंकेक्षक प्रहलाद कैवर्त्य, सदस्य ईश्वर कैवर्त्य, पंचूराम कैवर्त्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।


मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया निमंत्रण


राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने समाज के पदाधिकारियों से आत्मीय चर्चा करते हुए शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने केवंट (निषाद) समाज के संगठनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक समरसता एवं जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने समयानुसार कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया।


वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति


इस अवसर पर भाजपा मंडल बलौदाबाजार के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं “चाणक्य” के नाम से विख्यात विजय केसरवानी, भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव (बलौदाबाजार), वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी, समाज के गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


समाज में उत्साह, आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी


केवंट (निषाद) समाज परिक्षेत्र चंगोरी के पदाधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को भव्य एवं अनुशासित रूप में सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन, युवा, महिलाएं एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह आयोजन समाज की एकता, अधिकारों की जागरूकता और भावी दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


समाज के लोगों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल संगठन मजबूत होता है, बल्कि सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास को भी नई दिशा मिलती है। आगामी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।





You might also like!


RAIPUR WEATHER