Breaking

केवट (निषाद) समाज में अवैध वसूली और दहशत का आरोप पूर्व पदाधिकारियों पर संगीन आरोप, थाना पहुँच सकता है मामला

क्राइम 17 December 2025 (199)

post







प्रभात न्यूज़ 24: 

केवट (निषाद) समाज में अवैध वसूली और दहशत का आरोप


पूर्व पदाधिकारियों पर संगीन आरोप, थाना पहुँच सकता है मामला


बलौदाबाजार जिले में केवट (निषाद) समाज से जुड़ा एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। समाज के कुछ पूर्व पदाधिकारियों एवं उनके कथित सहयोगियों पर आरोप है कि वे बिना किसी वैध पंजीयन और केंद्रीय समिति की अनुमति के तथाकथित “सामाजिक न्याय पंचायत” के नाम पर समाज के गरीब और भोले-भाले लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते अब यह विवाद पुलिस थाने तक पहुँचने की स्थिति में है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, केवट (निषाद) समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के अधीन परिक्षेत्र चंगोरी पुरी धाम के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन निषाद सहित नारायण कैवर्त्य, जोतराम निषाद, सत्यवान कैवर्त्य, मनीराम कैवर्त्य, खेदूराम निषाद, श्यामलाल कैवर्त्य, पुरुषोत्तम कैवर्त्य, ननकू राम निषाद, राजेश निषाद सहित अन्य कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बिना किसी अधिकृत आदेश या पंजीयन प्रमाण पत्र के समाज में जबरन पंचायत लगाकर अवैध वसूली कर रहे थे।


नोटिस के बाद भी नहीं दिया गया जवाब


केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के शीर्ष पदाधिकारियों एवं चंगोरी परिक्षेत्र के अंतर्गत 30 नवंबर को मनोनीत नए पदाधिकारियों की टीम द्वारा इन पूर्व पदाधिकारियों को विधिवत नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इसके साथ ही उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान हुए आवक-जावक का विस्तृत लेखा-जोखा भी प्रस्तुत करने को कहा गया था। आरोप है कि संबंधित पूर्व पदाधिकारियों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही वित्तीय हिसाब-किताब को सार्वजनिक किया।


कार्यकाल में घोटाले के आरोप


समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व कार्यकाल के दौरान भी बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई थीं। लाखों रुपये के कथित घोटाले कर समाज की गाढ़ी कमाई को हड़पने के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। वर्तमान में इन्हीं बर्खास्त और दागी पदाधिकारियों द्वारा समाज में डर और दहशत का माहौल बनाकर अवैध गतिविधियां जारी रखी जा रही हैं।


अवैध वसूली के कई मामले सामने


सूत्रों के अनुसार, अमलीडीह में एक विजातीय प्रकरण निपटाने के नाम पर अमानत राशि वसूली का मामला सामने आया है। इसी तरह 2 दिसंबर को ग्राम तुरमा में प्रेम निषाद परिवार से लड़का-लड़की की शादी कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने का आरोप है। इन सभी मामलों से समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।


पत्रकारों से बातचीत में स्वीकारोक्ति का दावा


मामले की पड़ताल के दौरान पत्रकारों ने अपने आप को चंगोरी राज का उपाध्यक्ष बताने वाले अमेठी निवासी ननकू राम निषाद से मोबाइल पर संपर्क किया। आरोप है कि बातचीत के दौरान उन्होंने पैसे लेने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि “जो छापना है छाप दो”, साथ ही मामले में दखल न देने और “देख लेने” जैसी धमकी भरी भाषा का भी प्रयोग किया।


समाज में बढ़ता आक्रोश, शिकायत की तैयारी


केवट (निषाद) समाज के आमजन का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से समाज की छवि धूमिल हो रही है और आपसी सौहार्द को नुकसान पहुँच रहा है। वर्तमान पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नव मनोनीत टीम द्वारा एक-दो दिनों में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत संबंधित प्रशासन और पुलिस थाने में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।


अब देखना यह होगा कि प्रशासन और पुलिस इस गंभीर मामले पर क्या रुख अपनाती है और क्या समाज के लोगों को कथित शोषण और अवैध वसूली से राहत मिल पाती है या नहीं।





You might also like!


RAIPUR WEATHER