Breaking

अवैध शराब कारोबार का खुलासा: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे समेत चार आरोपी गिरफ्तार, 414 पाव देसी मसाला शराब जब्त

क्राइम 13 December 2025 (231)

post







प्रभात न्यूज़ 24: 

अवैध शराब कारोबार का खुलासा: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे समेत चार आरोपी गिरफ्तार, 414 पाव देसी मसाला शराब जब्त


बलौदा बाजार,

जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब मंगाने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे की संलिप्तता सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07 दिसंबर 2025 को समाधान सेल में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम अर्जुनी रोड पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान स्कूटी के माध्यम से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए दो आरोपियों पंकज डहरिया एवं आशीष धृतलहरे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹41,400 की कीमत की 414 पाव देसी मसाला शराब तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG04 NT 2697 जब्त की।


पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 772/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पूछताछ के दौरान सामने आया कि जब्त की गई शराब ग्राम अर्जुनी स्थित कंपोजिट शराब दुकान से अवैध रूप से प्राप्त की गई थी। इस कड़ी में पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की। पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि भारी मात्रा में शराब भाटापारा शहर में अवैध बिक्री के उद्देश्य से मंगाई जा रही थी। इस शराब को मंगाने वाला मुख्य आरोपी कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा बताया गया, जो भाजपा युवा मोर्चा भाटापारा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मिश्रा का पुत्र है।


पुलिस ने आगे की जांच में आरोपी कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू से सांठगांठ कर शराब प्राप्त की थी और उसे पंकज डहरिया व आशीष धृतलहरे के माध्यम से भाटापारा मंगवाया जा रहा था, ताकि शहर में चोरी-छिपे उसकी बिक्री की जा सके।


पुलिस द्वारा की गई एंड-टू-एंड विवेचना में यह स्पष्ट हुआ कि इस अवैध कारोबार में शराब दुकान से लेकर परिवहन और बिक्री तक की पूरी श्रृंखला संगठित तरीके से संचालित की जा रही थी। पुलिस ने शराब देने वाले, उसका परिवहन करने वाले तथा उसे बिक्री के लिए मंगवाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में ले लिया है।


थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने आरोपी कृष्णकांत उर्फ कान्हा मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा, उम्र 24 वर्ष, निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा, थाना भाटापारा शहर को दिनांक 12 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक या सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़ा क्यों न हो।





You might also like!


RAIPUR WEATHER