प्रभात न्यूज़ 24:
नशा मुक्त विकसित भारत अभियान के तहत दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
बलौदा बाजार,
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में नशा मुक्त विकसित भारत अभियान के अंतर्गत रविवार 14 दिसंबर 2025 को बाईपास सांवरा बस्ती में एक प्रेरणादायक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशे की भयावहता से अवगत कराते हुए नशा मुक्त परिवार और सशक्त भारत की संकल्पना को साकार करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती एवं विजय मंत्र के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित मातृशक्तियों, युवाओं और बच्चों में राष्ट्र एवं समाज के प्रति दायित्वबोध का संचार करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आरती सराफ ने की। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी पटेल ने मुख्य उद्बोधन दिया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्रीमती परमेश्वरी पटेल ने कहा कि “जब तक नशे को जड़ से समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक न परिवार सुधर सकता है और न ही समाज। नशा ही नाश की जड़ है। यह केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करता है।” उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार को नशे से दूर रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं और बच्चों को सही संस्कार दें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने एवं नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस प्रतिज्ञा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजिका श्रीमती आरती सराफ ने सभी अतिथियों, मातृशक्तियों, युवाओं, बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और राष्ट्रहित के कार्यक्रमों में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर सत्संग प्रमुख लता वर्मा, सेवा प्रमुख शांति साहू, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ममता टिकरिया, सह संयोजिका किरण साहू, सांवरा बस्ती की पंच प्रमुख सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से देखने को मिली।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 से 75 लोगों की उपस्थिति रही।
यह आयोजन न केवल नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि समाज को एकजुट होकर स्वस्थ, संस्कारित और विकसित भारत के निर्माण का संदेश भी देता नजर आया।
























