Breaking

धारदार चाकू लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ 07 November 2024 (62)

post







प्रभात न्यूज़ 24: 

 रायपुर :  विवरण - दिनांक 06.11.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो की गुंडा बदमाश है शीतला मंदिर के पास दलदल सिवनी रायपुर मे अपने पास एक धारदार लोहे का चाकू रखकर घुम रहा है जो गंभीर घटना कारित कर सकता है कि सूचना पर मौका पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के शरीर को चेक करने पर अपने कमर मे पैंट मे छिपाकर एक लोहे का धारदार चाकू रखा मिला। जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश धीवर उर्फ माइकल के कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त कर अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


गिरफ्तार आरोपी का नाम :- मुकेश धीवर उर्फ माइकल पिता तेजराम धीवर उम्र 21 वर्ष निवासी शासकीय स्कूल के पास दलदल सिवनी थाना पंडरी जिला रायपुर





You might also like!


RAIPUR WEATHER