प्रभात न्यूज़ 24:
स्वतंत्रता दिवस पर एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा
संवाददाता- विजय शंकर तिवारी
बलौदाबाजार।
जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल इंग्लिश मीडियम में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों और बच्चों के उत्साह से गूंज उठा। इस अवसर पर संस्थापक अशोक कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के संचालक अभिषेक तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें कठोर संघर्ष और असंख्य बलिदानों की कीमत पर प्राप्त हुई है। हमें उन वीर क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करना है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्र भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय विविध भाषा, संस्कृति और परंपराओं के बावजूद एक सूत्र में बंधे हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। विद्यार्थियों से उन्होंने अनुशासन, संयम और सामाजिक जिम्मेदारी को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, मार्चपास्ट, देशभक्ति नृत्य, कविताओं और भाषणों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक टूकेश्वर वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह समारोह यादगार बन पाया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
समारोह में विशेष रूप से कक्षा दसवीं की छात्रा अंकिता मानिकपुरी को राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने अंकिता की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए अन्य छात्रों को भी खेलकूद और सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण की शपथ ली।

























