प्रभात न्यूज़ 24:
किरंदुल : किरंदुल नगर के गजराज कैम्प में बुधवार मातर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मातर त्यौहार दिवाली के बाद मनाया जाता है एवं गायों की पूजा की जाती हैं।बुधवार रात्रि 10 बजे छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक नाचा पार्टी ग्राम मोहला के टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई।जिसमें सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।



























