Breaking

हनुमत महायज्ञ में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम, संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध मंत्री टंकराम वर्मा का यज्ञ समिति ने जताया आभार

भक्ति 25 January 2026 (235)

post








प्रभात न्यूज़ 24: 

हनुमत महायज्ञ में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम, संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

मंत्री टंकराम वर्मा का यज्ञ समिति ने जताया आभार



बलौदाबाजार।

जिला मुख्यालय स्थित यज्ञ स्थल दशहरा मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ श्रद्धा, भक्ति और लोक संस्कृति का अनुपम संगम बनकर उभरा है। महायज्ञ के अंतर्गत प्रतिदिन संध्याकाल आयोजित हो रहे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शक देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रह रहे हैं। भक्ति संगीत, लोक गायन, नाटकीय मंचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।


महायज्ञ के दौरान प्रस्तुत हो रहे कार्यक्रमों में विविधता और गुणवत्ता दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है। श्रीलंका से आए बाल कलाकारों की संगीतमय और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां दीं। 


भाटापारा के डॉ. ललित ठाकुर एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी “वनवासी राम” की संगीतमय नाटकीय प्रस्तुति ने रामभक्ति और लोक परंपरा को सशक्त रूप से मंच पर जीवंत किया।


इसके अतिरिक्त दीपक केशरी एवं गोवर्धन शर्मा के मधुर स्वरों से सजी भजन संध्या ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। राजनांदगांव के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक महादेव हिरवानी (साहू) एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत “धरोहर” सांस्कृतिक कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, परंपराओं और गीत-संगीत की समृद्ध विरासत को दर्शकों के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रात्रि तक कार्यक्रम स्थल पर बैठने को विवश कर दिया।


प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जनसेवा समिति, बलौदाबाजार द्वारा ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। महायज्ञ में प्रतिदिन दिन के दो सत्रों में वैदिक विधि-विधान से यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है, वहीं संध्याकाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों ही स्तर पर लाभ प्राप्त हो रहा है।


महायज्ञ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मंत्री वर्मा ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। उनके भजनों ने पूरे पंडाल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। यज्ञ समिति की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा के प्रयासों से यज्ञ स्थल पर सभागार का निर्माण कराया गया, जिसके लिए समिति द्वारा उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष, सचिव, संरक्षक एवं सदस्यों ने मंत्री वर्मा को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, विद्याभूषण शुक्ला, विजय केशरवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।


आयोजकों के अनुसार महायज्ञ के आगामी कार्यक्रमों में पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ समिति, भाटापारा द्वारा सुंदरकांड पाठ, सरगम म्यूजिकल्स रायपुर की संगीतमय प्रस्तुति तथा मानस केशरी पं. प्रमोद शास्त्री जी द्वारा दो दिवसीय हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से कार्यक्रमों में सहभागी बनकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।


श्री हनुमत महायज्ञ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है, बल्कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, संगीत और परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने का भी सशक्त माध्यम सिद्ध हो रहा है।





You might also like!


RAIPUR WEATHER