प्रभात न्यूज़ 24:
राजकुमार स्वरूप प्रतिमा प्रतिष्ठा से पूर्व घर-घर विराजमान, जैन समाज में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
दिनेश जैन के निवास पर हुआ शुभ प्रवेश, भजन-भक्ति में सराबोर हुआ बलौदा बाजार
बलौदा बाजार।
नगर में आयोजित होने जा रहे पंचकल्याणक महा महोत्सव (28 जनवरी से 2 फरवरी) की तैयारियां पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ ऋषभदेव प्रभु की राजकुमार स्वरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में घर-घर विराजमान कराने की परंपरा का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस पावन श्रृंखला के अंतर्गत बलौदा बाजार जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन के निवास पर प्रतिमा का शुभ प्रवेश हुआ। इस अवसर पर पूरे वातावरण में मंगल ध्वनि, भव्य संगीत और णमोकार मंत्र के जाप से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया। जैन समाज के विद्वान पंडित श्री धन प्रसाद जी जैन द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई गई।
प्रतिमा के आगमन पर दिनेश जैन, ममता जैन, उनके पुत्र निश्चल जैन, नायसा जैन एवं पुत्री त्रिशा जैन सहित परिवारजनों ने भगवान की आरती-वंदना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि यह प्रतिमा आगामी दिनों में नवनिर्मित जैन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात स्थायी रूप से विराजमान होगी। उससे पूर्व समाज के प्रत्येक घर में भगवान का आगमन समाज को जोड़ने और सामूहिक श्रद्धा को सुदृढ़ करने का अनुपम माध्यम बन रहा है।
भजन संध्या में डूबी श्रद्धा
शुभ प्रवेश के उपरांत सायंकाल भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से भगवान की आराधना की। भक्ति रस में डूबी इस संध्या ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, नरेश भट्टर, सोमा भट्टर, नलिन कात बिश्नोई, अर्चना बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “प्रतिमा का घर-घर विराजमान होना जैन समाज की एकता, आस्था और परंपरा का जीवंत उदाहरण है। यह ऐसा दुर्लभ अवसर है, जब भगवान मंदिर में विराजमान होने से पूर्व समाज के प्रत्येक परिवार को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, जो आने वाले वर्षों तक स्मरणीय रहेगा।”
पंचकल्याणक महोत्सव की भव्य रूपरेखा
इस अवसर पर पंचकल्याणक महा महोत्सव से जुड़े विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे समाजजनों को ससम्मान आमंत्रित किया गया। भगवान के माता-पिता की भूमिका में इंद्र कुमार जी-विमला देवी, सोधर्म इंद्र दिनेश जी-ममता जी, सनत कुमार इंद्र महेंद्र जी-मीना जी, ईशान इंद्र रमेश जी-शांति जी, महेंद्र इंद्र संजय जी-डिंपल जी, धनपति कुबेर नरेंद्र जी-शोभा जी, यज्ञ नायक प्रवीण जी-श्वेता जी सहित महायज्ञ नायक नितिन जी-रंजन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साथ ही पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान की सेवा में संलग्न अष्टकुमारियों को भी सविनय आमंत्रण प्रदान किया गया।
समाजजनों की उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में जैन समाज के वरिष्ठ धर्मप्रेमी कपूरचंद-निर्मला देवी, पदमचंद-बिना देवी, अनूप कुमार-साधना देवी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष संदीप जैन, प्रवीण जैन, पियूष जैन, कोषाध्यक्ष धीरज जैन, सह सचिव सुभाष जैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इसके अतिरिक्त रितेश जैन, रित जैन, मयूर जैन, रुचि जैन, निक्की जैन, निखिल जैन, अजीत जैन, सुधीर जैन, नितेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, ऋषभ जैन, युवराज जैन, पूजा जैन, पवन जैन, मीनल जैन, मंदिर निर्माण अध्यक्ष दिलीप जैन, अजेश जैन, अनुराग जैन, अक्षय जैन, अनीश जैन, आयुष जैन, जैनम जैन, रचित जैन, टम्मू जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
भक्ति गायिका नेहा ऋषभ जैन की मधुर भक्ति प्रस्तुति ने कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप माहेश्वरी सहित अन्य समाजों के परिवारों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ गई।
श्रद्धा, संस्कृति और एकता का संगम
कुल मिलाकर यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता, परंपरा और संस्कृति का भी सशक्त संदेश देता नजर आया। पंचकल्याणक महा महोत्सव की ओर बढ़ते कदमों के साथ बलौदा बाजार का जैन समाज पूरी श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ इस ऐतिहासिक पर्व को यादगार बनाने में जुटा हुआ है।

























