Breaking

बलौदाबाजार में 11 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, नगर में निकलेगी ऐतिहासिक कलश यात्रा

भक्ति 18 January 2026 (100)

post








प्रभात न्यूज़ 24: 

बलौदाबाजार में 11 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, नगर में निकलेगी ऐतिहासिक कलश यात्रा


बलौदाबाजार।

धार्मिक आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति के अद्भुत संगम का साक्षी बनने जा रहा है बलौदाबाजार नगर। दिनांक 19 जनवरी 2026, सोमवार से नगर के ऐतिहासिक दशहरा मैदान में 11 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस पावन अवसर पर नगर में भव्य और आकर्षक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।


महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान से कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो नगर के प्रमुख धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से होकर गुजरेगी। यात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर पिपरहा तालाब, श्री हनुमान मंदिर बजरंग चौक, सदर रोड गांधी चौक, श्री राम जानकी मंदिर, सुभाषचंद्र बोस चौक होते हुए मुख्य मार्ग से पुनः यज्ञ स्थल दशहरा मैदान पहुंचेगी।


इस भव्य कलश यात्रा की विशेषता यह रहेगी कि यात्रा के साथ श्रीराम दरबार की सुसज्जित रथ में सुंदर झांकी, हनुमान जी का सजीव एवं मनोहारी स्वरूप, तथा भक्ति रस में डूबो देने वाले संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक दीपक केशरवानी ‘केशरी’ अपने मधुर और ओजस्वी भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। वहीं ग्राम छेरकापुर की कीर्तन मंडली एवं रामभक्तों की टोली संपूर्ण नगर को “जय श्रीराम” और “जय वीर हनुमान” के जयघोष से गुंजायमान करेगी।


धार्मिक आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह श्री हनुमत महायज्ञ क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार, हवन-पूजन, प्रवचन एवं संगीतमय भक्ति कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।


कलश यात्रा के समापन पश्चात यज्ञ स्थल दशहरा मैदान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी के करकमलों से नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात भव्य महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालु शामिल होंगे।


आयोजन समिति एवं नगर के धर्मप्रेमी नागरिकों ने सभी श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म, भक्ति और सेवा का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।


श्री हनुमत महायज्ञ और कलश यात्रा को लेकर नगर में उत्साह और उल्लास का माहौल है। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं, वहीं नगरवासियों में इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्सुकता देखने को मिल रही है।

जय श्रीराम। जय वीर हनुमान। ????





You might also like!


RAIPUR WEATHER