प्रभात न्यूज़ 24:
भाटापारा में गणतंत्र दिवस की भव्य धूम: नगर पालिका परिषद में गरिमा, विकास और सम्मान का संगम
भाटापारा।
नगर पालिका परिषद भाटापारा में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिसर एवं फिल्टर प्लांट परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ ध्वजारोहण के साथ-साथ विकास कार्यों का लोकार्पण, जनजागरूकता गतिविधियाँ तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।
ध्वजारोहण के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
नगर पालिका परिषद परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं फिल्टर प्लांट परिसर में नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
विकास और स्वच्छता को मिली नई गति
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए नगर पालिका द्वारा जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत नए वाहनों का लोकार्पण किया गया। इन वाहनों से नगर में स्वच्छता व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं तथा जनहित कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
बच्चों की जागरूकता पहल को मिली सराहना
कार्यक्रम के दौरान पंचम दीवान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान की सराहना की गई। बच्चों ने संदेश दिया कि सोशल मीडिया का सीमित, सकारात्मक और जिम्मेदार उपयोग ही समाज और भविष्य के लिए हितकारी है। अतिथियों ने इस पहल को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों की प्रशंसा की।
सम्मान समारोह: कर्मठता को मिला सम्मान
नगर पालिका द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और संस्थानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान के प्रमुख वर्ग इस प्रकार रहे—
स्वच्छता योद्धा: नगर पालिका के वे कर्मचारी जिन्होंने स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान दिया।
संस्थागत स्वच्छता: शहर के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्कूल, अस्पताल एवं भोजनालय (होटल)।
वरिष्ठ नागरिक: स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रबुद्ध नागरिक।
प्रमुख वक्तव्यों ने दिया प्रेरक संदेश
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान की ताकत और लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा लोकार्पित वाहन शहर के विकास और स्वच्छता को नई दिशा देंगे। साथ ही बच्चों की जागरूकता पहल को सशक्त भारत की नींव बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाटापारा को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सम्मानित कर्मचारियों और नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि जनसहयोग से भाटापारा को प्रदेश के आदर्श नगर के रूप में स्थापित किया जाएगा।
उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, सभापति एवं पार्षदगण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया।
देशभक्ति के संदेश के साथ संपन्न हुआ आयोजन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, स्वच्छता, विकास और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ हुआ। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन भाटापारा के लिए गSub Titleर्व और प्रेरणा का विषय बना।

























