प्रभात न्यूज़ 24:
Prabhat News 24 की खबर का हुआ जबरदस्त असर
ध्वज फहराने में देरी मामले में प्रधान पाठक को नोटिस
राष्ट्रीय ध्वज संहिता उल्लंघन पर शिक्षा विभाग सख्त
बलौदाबाजार।
Prabhat News 24 में प्रकाशित खबर का असर अब साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचायत तिल्दा स्थित मिडिल स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच के इंतजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराने में की गई देरी के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के दिन निर्धारित समय पर तिरंगा न फहराए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया था। इसे राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन बताते हुए Prabhat News 24 ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की।
बीईओ ने माना लापरवाही
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजेंद्र टंडन ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
“विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना संस्था प्रमुख का दायित्व है। किसी जनप्रतिनिधि की प्रतीक्षा करना न आवश्यक है और न ही इसके लिए कोई आदेश है। प्रथम दृष्टया यह लापरवाही का मामला है।”
प्रधान पाठक को जारी हुआ नोटिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान पाठक से निम्न बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है—
निर्धारित समय पर ध्वज क्यों नहीं फहराया गया
राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में अनावश्यक प्रतीक्षा क्यों की गई
भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए क्या कदम उठाए जाएंगे
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
ग्रामीणों में संतोष
कार्रवाई की खबर सामने आते ही ग्रामीणों में संतोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है—
“राष्ट्रीय ध्वज किसी व्यक्ति या पद का मोहताज नहीं है। समय पर कार्रवाई होना जरूरी था।”
संदेश साफ
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग ने साफ संदेश दे दिया है कि
राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा, अनुशासन और समयबद्धता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
तिरंगा सर्वोपरि है — नियम पहले, व्यक्ति बाद में।
























