प्रभात न्यूज़ 24:
विश्व हिंदू परिषद ने केवल साहू को सौंपी जिला सह मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बलौदाबाजार।
हिंदू समाज के संगठनात्मक विस्तार और राष्ट्रहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे ग्राम बनसांकरा निवासी केवल साहू को विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिला सह मंत्री (बलौदाबाजार) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
केवल साहू का सामाजिक एवं वैचारिक सफर बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव के साथ प्रारंभ हुआ। छात्र जीवन से ही वे संघ के स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रहे हैं और मंडल, खंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। संघ की विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने समाज निर्माण, राष्ट्र सेवा, अनुशासन और संगठन विस्तार के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
बजरंग दल में भी निभाई अहम भूमिका
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ केवल साहू ने बजरंग दल में भी लंबे समय तक सक्रिय रहकर कार्य किया। बजरंग दल में वे जिला संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व पर रहते हुए जिले भर में संगठन को मजबूत करने में सफल रहे। उनके कार्यकाल के दौरान अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे युवाओं में संगठन के प्रति सकारात्मक संदेश गया।
कर्मठ, अनुशासित और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पहचान
केवल साहू की पहचान एक अनुशासित, कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रही है। वे सदैव संगठनात्मक मर्यादाओं का पालन करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। निस्वार्थ सेवा भावना, जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर दृष्टिकोण और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए ही विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
प्रांत बैठक में हुई नियुक्ति की घोषणा
उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की तीन दिवसीय प्रांत बैठक के दौरान की गई, जो महासमुंद में आयोजित हुई थी। इस बैठक में प्रांत एवं जिला स्तर के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठन की आगामी कार्ययोजना, हिंदू समाज के हित में किए जाने वाले कार्यक्रमों और संगठनात्मक मजबूती पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
संगठन ने जताया भरोसा
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि केवल साहू के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बलौदाबाजार जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिलेगी। समाज के बीच संगठन की विचारधारा को मजबूती से पहुंचाने तथा सेवा, संस्कार और सुरक्षा के कार्यों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बधाइयों का दौर
नियुक्ति की घोषणा के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने केवल साहू को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि वे इस दायित्व को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाते हुए संगठन और समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे।

























