प्रभात न्यूज़ 24:
पलारी में 12.21 लाख की लागत से पाइपलाइन विस्तार कार्य का शुभारंभ, वर्षों पुरानी पेयजल समस्या को मिलेगा समाधान
पलारी।
नगर पंचायत पलारी द्वारा नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में 12 लाख 21 हजार रुपए की लागत से पेयजल पाइपलाइन विस्तार कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरुआत की गई।
इस योजना के तहत महेश्वर सेन के निवास से शासकीय महाविद्यालय तक लगभग 400 मीटर तथा महेंद्र साहू के घर से लीलाधर वर्मा के घर तक करीब 300 मीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
पाइपलाइन विस्तार पूर्ण होने के बाद इन वार्डों में रहने वाले नागरिकों को स्वच्छ, नियमित एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
पेयजल सुविधा होगी मजबूत, गर्मी में मिलेगी राहत
नगर पंचायत क्षेत्र के इन वार्डों में लंबे समय से जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई थी, विशेषकर गर्मी के मौसम में नागरिकों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नई पाइपलाइन बिछने से जल दबाव में सुधार होगा और अंतिम छोर तक पानी पहुंच सकेगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने गिनाई विकास कार्यों की उपलब्धियां
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि नगर पंचायत पलारी नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए लगातार विकास कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पेयजल, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए नगर पंचायत प्रतिबद्ध है। यह पाइपलाइन विस्तार कार्य उसी कड़ी का हिस्सा है, जिससे आमजन को सीधे लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर के अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार की योजनाएं स्वीकृत कर कार्य कराए जाएंगे, ताकि पलारी नगर को एक सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त नगर के रूप में विकसित किया जा सके।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की रही मौजूदगी
भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) मनोज बंजारा, पार्षद नेम सिंह बांधे, कुमार धीवर, डोमार वर्मा, मनीष चंद्राकर, भोला वर्मा, घनश्याम धीरहे, जितेंद्र केसरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा इंजीनियर पोषण साहू के साथ-साथ साधराम साहू, मिलन जोशी, जेठू टंडन, संजय साहू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्थानीय नागरिकों में खुशी
पाइपलाइन विस्तार कार्य के शुभारंभ से स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों ने नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है।
निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश
नगर पंचायत अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार और इंजीनियर को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके।

























