प्रभात न्यूज़ 24:
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक संपन्न
भाटापारा।
स्थानीय कांग्रेस भवन में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाटापारा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने की। बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ हाल ही में बकुलाही स्थित रियल इस्पात फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे पर गहन चर्चा की गई।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण पूर्व विधायक चैतराम साहू के करकमलों से संपन्न कराया जाएगा। इस निर्णय का उपस्थित कांग्रेसजनों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।
बैठक के दौरान विधायक इंद्र साव, पार्षद नरेंद्र यदु, चंद्रशेखर चक्रधारी एवं अजय ठाकुर द्वारा शहर के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों अय्यूब बांठिया, पुनीत मानिकपुरी एवं ओमप्रकाश यदु का पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। उपस्थित कांग्रेसजनों ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने कहा कि संगठन की मजबूती ही लोकतंत्र की ताकत होती है। उन्होंने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रूप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
बैठक में विधायक इंद्र साव ने बकुलाही ग्राम स्थित रियल इस्पात फैक्ट्री में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृत श्रमिकों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
विधायक इंद्र साव ने हादसे की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में श्रमिक सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा एवं नरेश चौबे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजदूरों, किसानों और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से रोशन हबलानी, गौरी भृगु, त्रिलोक सलूजा, राजेश गुप्ता, नानू सोनी, देवनारायण बांधे, सत्यनारायण जोशी, नरेश चौबे, वैभव केशरवानी, प्रमेन्द्र तिवारी, राजेंद्र वर्मा, विक्की ठाकुर, संतोष सोनी, राजदीपक पांडे, मुकेश साहू, मनमोहन कुर्रे, मोहन निषाद, दिनेश यदु, जहीर बांठिया, विमल शर्मा, कीरत वर्मा, हंसराज बंसल, कृष्णा टंडन, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, विमलेश्वरी ध्रुव, सीता साहू, सकीना देवदास, गिरिराज चावड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का समापन राष्ट्रहित, संगठन की मजबूती एवं शोषित-वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।

























