Breaking

धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का संरक्षण और विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक इन्द्र साव रामपुर में सीसी रोड एवं भव्य स्वागत द्वार निर्माण कार्य का भूमिपूजन, स्वयंभू शिव मंदिर को मिलेगा नया पर्यटन स्वरूप

भक्ति 22 November 2025 (89)

post







प्रभात न्यूज़ 24: 

धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का संरक्षण और विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक इन्द्र साव


रामपुर में सीसी रोड एवं भव्य स्वागत द्वार निर्माण कार्य का भूमिपूजन, स्वयंभू शिव मंदिर को मिलेगा नया पर्यटन स्वरूप


संवाददाता- विजय शंकर तिवारी 



भाटापारा,

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर में धार्मिक महत्त्व तथा सांस्कृतिक धरोहर को सुदृढ़ करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ग्राम में मेन रोड से स्वयंभू शिव मंदिर तक सीसी रोड निर्माण तथा आकर्षक स्वागत द्वार का भूमिपूजन विधायक इन्द्र साव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी उपस्थिति और पारंपरिक राउत नाचा एवं सुवा नृत्य के माध्यम से विधायक का आत्मीय स्वागत किया गया।


विधायक इन्द्र साव ने संबोधन में कहा कि ग्राम रामपुर आज केवल एक गांव नहीं रहा, बल्कि अपनी आस्था, परंपरा और प्राकृतिक रमणीयता के कारण एक उभरता हुआ धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बन चुका है। यहाँ स्थित स्वयंभू शिव मंदिर को उन्होंने “साक्षात् शिव का वास” बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र तीर्थ के रूप में नई पहचान हासिल करेगा।


“विधायक बनने से पहले भी इस भूमि ने मुझे आकर्षित किया, आज जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करना सौभाग्य” — इन्द्र साव


अपने उद्बोधन में इन्द्र साव ने कहा—

“धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का विकास मेरी प्राथमिकता में सदैव रहा है। विधायक बनने से पहले भी मैं यहां बार-बार आता रहा हूँ। आज विधायक के रूप में इस पवित्र धरती पर आकर मुझे विशेष संतोष प्राप्त हो रहा है। यह सब यहां विराजमान भोले बाबा की असीम अनुकंपा है।”


उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में रामपुर को एक आदर्श धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ग्रामीणों की अपेक्षाओं के अनुरूप गांव को सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बैठने के स्थान सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।


मंदिर परिसर में नलकूप खनन और अन्य विकास कार्य भी पूर्ण


भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बताया कि


मेन रोड से मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण,


भव्य स्वागत द्वार का निर्माण,


तथा मंदिर परिसर में नलकूप खनन कार्य पूरा करा दिया गया है।



उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है, आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन के अनुरूप और भी अनेक विकास योजनाएँ मूर्त रूप लेंगी।


राउत नाचा और सुवा नृत्य से हुआ जनप्रतिनिधि का स्वागत


ग्राम पंचायत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और पारंपरिक राउत नाचा एवं सुवा नृत्य प्रस्तुत कर विधायक का स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वे स्वयंभू शिव मंदिर तक पक्की सड़क की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो रही है।


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति


इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —

जित्तू ठाकुर, कुलेश्वर वर्मा, सत्यजीत शेंडे, सरपंच राजेश ध्रुव, उपसरपंच अमर सिंह गेंदले, पंचगण बैजनाथ यदु, मोतीलाल आडिल, रामप्रसाद मांडले, कौशलराम साहू, नेतुराम साहू, प्रेमलाल ध्रुव, युवराज साहू, भारत साहू, ललिता साहू, दशरथ ध्रुव, शिवचरण ध्रुव, तिरिथराम साहू, तुलाराम यादव, फागुराम नवरंगे, गणेशराम साहू, गोविंद साहू, बसंत ध्रुव, बहोरिक निषाद, रामभरोस साहू, सोमनाथ विश्वकर्मा, उधोप्रसाद अग्रवाल, टीकाराम साहू, गोपाल यदु, राहसबाई गेंदले, देवमती यदु, साहिनबाई ध्रुव, गोविंद यदु, परमेश्वर यदु, जितेंद्र यदु, विष्णु यदु, साधराम यदु, हरि यदु, तुलसी लहरी, विशाल धृतलहरे, रोशन आडिल, रामचंद निषाद, सीताराम विश्वकर्मा, रेशम विश्वकर्मा, मनहरण यादव, भारत यादव, दुकलहा यादव, भरोस सतनामी, दया कर्माकूट, बिशम्भर निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





You might also like!


RAIPUR WEATHER