प्रभात न्यूज़ 24:
सिमगा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक
BLA के लिए SIR प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न, संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
संवाददाता- विजय शंकर तिवारी
बलौदा बाजार,
आगामी चुनावी तैयारियों को गति देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमगा द्वारा रविवार को एक विस्तृत बैठक एवं विशेष SIR (स्पेशल इलेक्टोरल रिव्यू) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में क्षेत्र के सभी BLA (बूथ लेवल एजेंट) को प्रशिक्षण देने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया में उनकी जिम्मेदारियों और तकनीकी दक्षता पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
SIR प्रक्रिया लोकतंत्र की रीढ़—विधायक इन्द्र साव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा कि SIR प्रक्रिया सिर्फ दस्तावेजी कार्य नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने कहा—
“आज चुनाव पूर्णतः तकनीकी युग में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में बूथ स्तर के हर आंकड़े की शुद्धता सुनिश्चित करना हमारी पहली जिम्मेदारी है। BLA ही वह कड़ी है जो बूथ से लेकर पूरे निर्वाचन क्षेत्र की दिशा तय करते हैं। यह कार्य केवल फॉर्म भरने का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सुरक्षा का संकल्प है।”
विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से बूथों पर सक्रियता बढ़ाने एवं हर मतदाता जानकारी को ईमानदारी से दर्ज करने का आग्रह किया।
सटीक फॉर्म भरना अत्यंत आवश्यक—शैलेश नितिन त्रिवेदी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रशिक्षण सत्र में SIR फॉर्म की प्रत्येक कॉलम का अर्थ और उसकी उपयोगिता विस्तृत रूप से समझाई। उन्होंने कहा—
“BLA द्वारा भरा गया एक-एक कॉलम विधानसभा की चुनावी दिशा को बदलने की क्षमता रखता है। छोटी-सी चूक भी बूथ की मतदाता सूची की विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का तकनीकी रूप से सक्षम होना अनिवार्य है।”
उन्होंने फॉर्म भरते समय डेटा वेरिफिकेशन, मतदाता पहचान, पता जाँच, विशेष पात्रता श्रेणियों जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता में—जिला अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा—
“मतदाता सूची की शुद्धता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संगठन को मजबूत बनाने का पहला चरण है। SIR फॉर्म भरते समय सजगता, सतर्कता और जिम्मेदारी अत्यंत आवश्यक है। हमारा लक्ष्य बूथ से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस संगठन को सुदृढ़ बनाना है, और यह तभी संभव है जब BLA पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।”
प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
कार्यक्रम में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
डॉ. के.के. नायक, हिरेंद्र कोसले, मोहन गायकवाड, सुनील माहेश्वरी, रमेश धृतलहरे, दिनेश साहू, हीरालाल साहू, लोमन घृतलहरे, लाला वर्मा, दशरथ चंद्राकर, अजीत भट्ट, देवचरन मार्कण्डेय, धन सिंह सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक एवं बूथ स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों ने डेटा एंट्री, फॉर्म सत्यापन, नए मतदाताओं का सत्यापन, मृत/स्थानांतरित मतदाताओं का अद्यतन, विशेष पात्रता श्रेणियों की पहचान जैसे विषयों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया।
इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस संगठन ने बूथ स्तर पर अपनी चुनावी तैयारी को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बताई गई है।


























