प्रभात न्यूज़ 24:
सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दें – विधायक इन्द्र साव
ग्राम ढेकुना में सीसी रोड-नाली निर्माण एवं ग्राम हरिनभट्ठा में रंगमंच का भूमिपूजन
ग्रामीणों ने विधायक का किया फूलमालाओं से भव्य स्वागत
संवाददाता- विजय शंकर तिवारी
बलौदा बाजार,
जनता की आकांक्षाओं और विकास के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी पहचान बना चुके विधायक इन्द्र साव ने पुनः एक बार ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत संदेश देते हुए कहा कि “सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि जनता का हित और क्षेत्र का विकास ही लोकतंत्र की असली ताकत है।”
रविवार को विधायक इन्द्र साव ने ग्राम ढेकुना में महामाया मंदिर से मेन रोड तक बनने वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह निर्माण कार्य विधायक निधि से स्वीकृत किया गया है, जो क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम हरिनभट्ठा में सतनामी समाज के रंगमंच निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया, जो सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित जनसभा में विधायक साव ने कहा कि –
> “गांव की सड़कें, नालियां, जल निकासी व्यवस्था और सार्वजनिक मंच जैसी बुनियादी सुविधाएँ ग्रामीण जीवन की आधारशिला हैं। जब बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा, तभी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि आज की सरकार की नीतियों के चलते विकास कार्यों की गति पर विराम लग गया है। “जिस रफ्तार से काम आगे बढ़ना चाहिए था, वह रुक-रुक कर चल रहा है, और इसका खामियाजा ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ रहा है।”
बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर साधा निशाना
विधायक इन्द्र साव ने आम जनता से जुड़े सबसे संवेदनशील मुद्दे बिजली बिलों को लेकर भी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा –
> “बिजली बिलों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी कर सरकार ने जनता की जेब पर सीधा हमला किया है। पहले से ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, ऊपर से बिजली बिल का बोझ डालना जनता के साथ अन्याय है। हम इस नीति का हर स्तर पर विरोध करेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे।”
ग्रामीणों ने जताया आभार
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत आतिशबाजी और फूलमालाओं से किया। ग्रामीणों ने कहा कि इन्द्र साव ने सदैव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दी है। चाहे वह सड़क निर्माण हो, नाली व्यवस्था, पेयजल सुविधा या सांस्कृतिक मंच – हर क्षेत्र में उन्होंने जनता की आवश्यकताओं को सर्वोपरि रखा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
इस अवसर पर सरपंच सती ईश्वर साहू, सरपंच जानकी रंजीत सोनवानी, कुबेर यदु, सत्यजीत शेंडे, गिरिजा तोंडे, चंद्रप्रकाश टोडे, हीरा साहू, दिनेश साहू, लोकनाथ साहू, कपूरदास नवरंगे, टीकाराम महिलांगे, रामानंद यादव, चंद्रशेखर सोनवानी, जगदीशवर सोनवानी, राजकुमार गेंदरे, कांति साहू, रजनी यादव, मोहनीस मारकंडेय, वृहस्पति साहू, दीपिका साहू, दुर्गा साहू, सरस्वती पाटले, नेम बाई साहू, खैमराम साहू, सविता साहू, अन्नपूर्णा बाई, विश्वास फिलिप, लता साहू, संतोष लहरे, नीलू दिवाकर, खेड़िया साहू सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक इन्द्र साव का स्पष्ट संदेश
विधायक ने अंत में कहा कि वे जनता की सेवा को ही अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं। उन्होंने कहा –
> “राजनीति का उद्देश्य सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि सेवा और विकास होना चाहिए। जब जनता के हित में काम होगा, तभी समाज आगे बढ़ेगा और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ग्रामीणों ने विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिल रही है।


























