प्रभात न्यूज़ 24:
निडर पत्रकारिता की जीत: प्रभात न्यूज़ 24 के खुलासे से कडार में मुरूम माफियाओं पर करारी कार्रवाई
भाटापारा।
भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कडार में विगत कई महीनों से मुरूम माफियाओं का आतंक खुलेआम व्याप्त था। अवैध खनन का यह काला कारोबार इस कदर बेलगाम हो चुका था कि ग्राम की सड़कों, खेतों और शासकीय भूमि पर दिन-दहाड़े मुरूम की खुदाई की जा रही थी। इसका सीधा असर किसानों की खेती, ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही और पूरे गांव के पर्यावरण पर पड़ रहा था।
ग्रामवासी भय और असहायता के माहौल में जीने को मजबूर थे। शिकायतों के बावजूद मुरूम माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि वे किसी भी कार्रवाई से बेखौफ नजर आ रहे थे। ऐसे समय में जब आम जनता की आवाज कहीं दबती नजर आ रही थी, तब प्रभात न्यूज़ 24 ने अपनी निडर, निष्पक्ष और जनपक्षधर पत्रकारिता का परिचय देते हुए इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
खबर का असर, हरकत में आया प्रशासन
प्रभात न्यूज़ 24 द्वारा जिम्मेदारी के साथ किए गए समाचार प्रकाशन ने प्रशासनिक महकमे को झकझोर कर रख दिया। खबर सामने आने के बाद खनिज विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।
आज इसी का प्रत्यक्ष परिणाम यह रहा कि ग्राम पंचायत कडार में खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध मुरूम खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खनन में लगे मुरूम माफिया अपने वाहन और मशीनें मौके पर छोड़कर भागते नजर आए, जो इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि वे लंबे समय से अवैध रूप से खनन कर रहे थे।
विभागीय टीम द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई।
ग्रामीणों को मिली राहत, किसानों में जगी उम्मीद
इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत कडार के किसानों और आम ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वर्षों से जिन समस्याओं को लेकर वे परेशान थे, उन पर पहली बार ठोस कार्रवाई होती दिखी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मीडिया समय पर आवाज न उठाए, तो माफियाओं पर अंकुश लगाना लगभग असंभव हो जाता है।
प्रभात न्यूज़ 24: जनता की आवाज, सच्चाई का मंच
यह पूरा घटनाक्रम एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि प्रभात न्यूज़ 24 सिर्फ खबरें नहीं दिखाता, बल्कि जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाकर परिणाम तक पहुंचाता है। चैनल की निडर पत्रकारिता ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि चाहे अवैध खनन हो, भ्रष्टाचार हो या माफिया राज—सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।
प्रभात न्यूज़ 24 ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले पर आगे भी कड़ी नजर बनाए रखेगा और यदि भविष्य में फिर से अवैध गतिविधियां सामने आती हैं, तो उन्हें पूरे दमखम के साथ उजागर किया जाएगा। साथ ही चैनल आम जनता और किसानों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाता रहेगा।
निडर पत्रकारिता को सलाम
ग्राम पंचायत कडार सहित पूरे क्षेत्र में प्रभात न्यूज़ 24 की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे निडर पत्रकारिता की बड़ी जीत बता रहे हैं।
प्रभात न्यूज़ 24 — जहां सच बोलता है, जहां जनता की आवाज बुलंद होती है।

























