Breaking

गदहीडीह हत्याकांड का खुलासा: चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल लवन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सुलझा सनसनीखेज मामला

क्राइम 19 January 2026 (209)

post








प्रभात न्यूज़ 24: 

गदहीडीह हत्याकांड का खुलासा: चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल

लवन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सुलझा सनसनीखेज मामला



बलौदाबाजार।

जिले के लवन थाना अंतर्गत ग्राम गदहीडीह में हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। युवक की निर्मम हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित विवेचना और सतर्कता से फरार आरोपियों को भी धर दबोचा गया।


घटना का पूरा विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गदहीडीह निवासी धनऊ राम ध्रुव ने थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र चुम्पेश्वर ध्रुव पर कुछ युवकों ने चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। 


गंभीर रूप से घायल चुम्पेश्वर को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


हत्या का मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना लवन में अपराध क्रमांक 22/2026 के तहत

धारा 103(1), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।


पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए

आरोपी दीपेश वर्मा (18 वर्ष)

एक विधि से संघर्षरत बालक

को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इस प्रकरण का एक अन्य आरोपी राहुल वर्मा फरार हो गया था।


फरार आरोपी सहित सहयोगियों की गिरफ्तारी

लगातार पतासाजी और दबिश के बाद लवन पुलिस ने फरार आरोपी राहुल वर्मा सहित उसे भगाने एवं शरण देने वालों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—

राहुल वर्मा (18 वर्ष), निवासी ग्राम कोलिहा

दुलेश्वर प्रसाद निषाद उर्फ विजय निषाद (21 वर्ष), निवासी ग्राम डोंगरीडीह

अमन कुमार चौहान (18 वर्ष), निवासी ग्राम कोरदा

थानेश्वर वर्मा उर्फ छोटे गुड्डू (22 वर्ष), निवासी ग्राम कोलिहा


पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी राहुल वर्मा ने स्वीकार किया कि उसी ने मृतक चुम्पेश्वर ध्रुव पर चाकू से प्राणघातक वार किया था। वहीं अन्य आरोपियों ने राहुल वर्मा को घटना के बाद भागने में सहयोग एवं संश्रय देने की बात स्वीकार की।


सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल

सभी चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस जघन्य हत्याकांड की विवेचना और आरोपियों की गिरफ्तारी में—

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह

उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह

प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल

आरक्षक अजय बंजारे, भूपेंद्र गुप्ता एवं राममोहन राय

का विशेष और सराहनीय योगदान रहा।


क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई से लोगों में भरोसा

इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति आम जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।





You might also like!


RAIPUR WEATHER