Breaking

एच.पी. गैस से भरी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, साथी घायल – पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम 19 January 2026 (159)

post








प्रभात न्यूज़ 24: 

एच.पी. गैस से भरी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, साथी घायल – पुलिस ने दर्ज किया मामला



लवन।

सोमवार सुबह बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरीडीह महानदी पुल के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे युवक को चोटें आई हैं। घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे लवन की ओर से कसडोल दिशा में जा रही एच.पी. गैस से भरी ट्रक (वाहन क्रमांक DD 01 Y 9864) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 28 Q 4846) को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक रामचरित यादव (उम्र 32 वर्ष) को सिर, चेहरे और दाहिने कंधे में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में बाइक के पीछे बैठे मेघराज निषाद (उम्र 34 वर्ष), पिता पतराम निषाद, निवासी ग्राम खट्टा, थाना पटेवा, जिला महासमुंद को सामान्य चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही लवन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ की। वहीं, हादसे के बाद फरार बताए जा रहे ट्रक वाहन की पतासाजी कर उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


पुलिस ने घायल मेघराज निषाद की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 ए एवं 106 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ट्रक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है।

घायल मेघराज निषाद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने साथी रामचरित यादव के साथ 18 जनवरी को बिलाईगढ़ में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस रायपुर जा रहा था। जैसे ही वे डोंगरीडीह महानदी पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एच.पी. गैस से भरी ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।


इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने डोंगरीडीह पुल क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।


फिलहाल लवन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विवेचना पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





You might also like!


RAIPUR WEATHER