Breaking

समस्त शासकीय बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल, करोड़ों का लेन–देन प्रभावित पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन

देश / दुनिया 27 January 2026 (63)

post








प्रभात न्यूज़ 24: 

समस्त शासकीय बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल, करोड़ों का लेन–देन प्रभावित

पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन


बलौदाबाजार।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के देशव्यापी आह्वान पर सोमवार 27 जनवरी को समस्त शासकीय बैंकों में एक दिवसीय कामबंद हड़ताल रखी गई। इस हड़ताल का व्यापक असर पूरे जिले सहित प्रदेश और देशभर में देखने को मिला। बैंकों के बंद रहने से करोड़ों रुपये के लेन–देन प्रभावित हुए, वहीं रोजमर्रा के बैंकिंग कार्यों के लिए बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह से ही बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे। नकद निकासी, जमा, चेक क्लियरेंस, आरटीजीएस, एनईएफटी जैसी सेवाएं बाधित रहीं। कई ग्राहक दूर-दराज क्षेत्रों से बैंक पहुंचे, लेकिन हड़ताल की जानकारी न होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।


स्टेट बैंक शाखा के सामने हुआ विरोध प्रदर्शन

क्षेत्रीय सचिव ऑफिसर्स एसोसिएशन बृजेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय सचिव जॉन गुलशन बारला के निर्देशानुसार तथा बलौदाबाजार जिला संगठन सचिव मनोज साहू के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गार्डन चौक स्थित मुख्य शाखा के सामने बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंककर्मियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने “एसबीआई अवार्ड स्टाफ एम्प्लाइज यूनियन जिंदाबाद”, “ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन जिंदाबाद” और “नेशनल फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज जिंदाबाद” जैसे नारे लगाकर अपनी मांगों को मुखर रूप से रखा।


पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव गुलशन बारला एवं जिला संगठन सचिव मनोज साहू ने बताया कि बैंक कर्मचारी लंबे समय से प्रति सप्ताह पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। यह मांग 7 दिसंबर 2023 से बैंक प्रबंधन के समक्ष रखी जा रही है, लेकिन अब तक कर्मचारियों को केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद इसे लागू नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि कार्य–जीवन संतुलन बनाए रखने और बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह आवश्यक है।


कर्मचारियों ने जताई नाराजगी

बैंककर्मियों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी जायज मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हड़ताल का उद्देश्य ग्राहकों को परेशान करना नहीं, बल्कि वर्षों से लंबित मांगों की ओर सरकार और बैंक प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करना है।


इनकी रही प्रमुख उपस्थिति

इस विरोध प्रदर्शन में उप प्रबंधक चंद्र देव साहू, क्षेत्रीय सचिव रीजन–5 गुलशन बारला, शुभम सिंह राजपूत, लिनेन्द्र कुमार ध्रुव, श्रीमती शोवा बारला, जिला संगठन सचिव मनोज साहू, हिमांशु शर्मा, हेमंत पवार, आशीष कुजूर, गरिमा सीहोरे, जाग्रति, हर्षा खोटीले, आशा चौहान, मुकेश सवाईया, सिमरन, अभिनव कुमार, बीआर बीसी, क्षेत्रपाल यादव, विकास श्रीवास, हर्ष देवांगन, चंद्रकांत नायक, घनाराम कठाउटे सहित बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


ग्राहकों को हुई परेशानी

हड़ताल के चलते पेंशनधारकों, व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई आवश्यक भुगतान अटक गए, जिससे बाजार और व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा।





You might also like!


RAIPUR WEATHER